Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौरव खन्ना से अमाल मलिक तक, ये 18 सितारे बनेंगे 'बिग बॉस 19' का हिस्सा

सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, और अब इस शो के कंटेस्टेंट्स की कन्फर्म लिस्ट सामने आ चुकी है. लंबे समय से शो को लेकर कई चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन अब 18 नामों की आधिकारिक पुष्टि हो गई है.इस बार शो में टीवी, सोशल मीडिया और म्यूजिक इंडस्ट्री से कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे.


ये सितारे बनेंगे बिग बॉस 19 का हिस्सा

गौरव खन्ना ,अमाल मलिक ,अशनूर कौर ,नेहल चुदासमा ,नगमा मिराजकर ,तानिया मित्तल नताइला ,नीलम गिरी ,जीशान कादरी ,बसीर अली ,अभिषेक बजाज ,मृदुल तिवारी ,आवेज दरबार ,शहबाज बदेशा ,प्रणित मोरे ,डीनो जेम्स ,कुनिक्का सदानंद ,अतुल किशनइन कंटेस्टेंट्स के चयन से साफ है कि इस बार शो में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और कॉन्ट्रोवर्सी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.



माइक टायसन की एंट्री से मचेगा धमाल

खबरें यह भी हैं कि इस सीजन में इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के मेकर्स ने उन्हें ऑफर भेजा है, हालांकि अभी तक माइक टायसन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. अगर वह शो में आते हैं, तो यह बिग बॉस इतिहास की सबसे बड़ी एंट्री मानी जाएगी.

कब और कहां देखें बिग बॉस 19

इसका प्रसारण 24 अगस्त 2025 रविवार को JioCinema पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे से होगा.इस बार 'बिग बॉस' को 3 नहीं, बल्कि पूरे 5 महीनों तक टेलीकास्ट किया जाएगा.




Post a Comment

0 Comments