Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस वीक गौरव खन्ना की एक गलती की वजह से पूरा घर नॉमिनेट हो गया है। जैसा कि सभी को पता था कि इस वीक गौरव खन्ना ने कैप्टनशी चुनी और पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया।
लेकिन बिग बॉस ने अमाल और शहबाज द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद दुबारा से सभी कंटेस्टेंट को बुलाया और वोटिंग कराई, जिसमें शहबाज को दुबारा घरवालों ने कैप्टन बना दिया। जिसके बाद शहबाज सेफ हो गए और पूरा घर नॉमिनेट हो गया। तो वहीं पूरा घर नॉमिनेट हो गए हैं। चलिए जानते हैं कौन हुआ इस वीक एविक्ट
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कौन हुआ एविक्ट (Bigg Boss 19 Evicted Contestants This Week)-
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस वीक सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। जिसमें शहबाज सेफ हैं। तो वहीं घर में फैमिली वीक का आयोजन किया गया है। कहा जा रहा है कि फैमिली वीक के दौरान कंटेस्टेंट के घरवालों को स्पेशल पॉवर दी गई है। तो वहीं यदि वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो Bigg Boss 19 में वोटिंग ट्रेंड में लगातार मालती चाहर और कुनिका सदानन पीछे चल रही थी।
लेकिन मालती चाहर के लिए जैसे ही एल्विश यादव ने वोट अपील की मालती की वोटिंग में बढ़ोत्तरी देखी गई। नहीं तो मालती की वोटिंग अन्य कंटेस्टेंट की तुलना में कम थी। जिसकी वजह से कुनिका सदानन एविक्ट होने वाली है। हो सकता है कि Bigg Boss 19 में फैमिली वीक होने की वजह से इस हफ्ते भी एविक्शन कैंसिल कर दिया जाए। तो वहीं काफी दिनों से लगातार बिग बॉस द्वारा कुनिका को बचाया जा रहा है। वो जब भी नॉमिनेट होती हैं और एविक्ट होने वाली होती है। बिग बॉस द्वारा एविक्शन ही कैंसिल कर दिया जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ कुनिका वोटों की कमी की वजह से एविक्ट हुई।
0 Comments